एम.कॉम प्रथम वर्ष के छात्रों की हुई कैरियर काउंसलिंग
शाहजहाँपुर। एस.एस. कॉलेज में एम.कॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। काउंसलिंग के लिए वाणिज्य विभाग के पुराने छात्रों को ही बुलाया गया। चार्टर्ड अकाउंटेंट निलय शुक्ला ने छात्रों को सीए करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सामान्यतः छात्र सी ए की परीक्षा से डरते हैं किंतु यदि योजनाबद्ध तरीके से तैयारी की जाए तो सी ए करना बहुत आसान है। उन्होंने कहा कि यदि अकाउंटिंग, टैक्सेशन ,बिजनेस लॉ और इंफरमेशन टेक्नोलॉजी की बेसिक जानकारी हो तो सी ए सरलता से हो सकता है और यदि 55 प्रतिशत अंकों के साथ बी. कॉम पास छात्र सी ए में प्रवेश चाहते हैं तो उन्हें प्रारंभिक परीक्षा से छूट मिल जाती है। दिल्ली से आए मोहम्मद सोहेल ने कहा कि बढ़ते निजीकरण और बाजारीकरण के कारण कॉमर्स के छात्रों की मांग बढ़ रही है अतः छात्रों को एम.कॉम के बाद एल.एल.बी, टैली या फाइनेंशियल एनालिस्ट का कोर्स करना चाहिए।

राजकीय महाविद्यालय बदांयू के वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डा. आलोक दीक्षित ने कहा कि वाणिज्य शिक्षा के क्षेत्र में अवसर बढ़ रहे है। इसलिए जो छात्र शिक्षक बनाने में रुचि रखते हैं उन्हें नेट और पी एच डी की ओर ध्यान देना चाहिए। आर्य महिला डिग्री कालेज शाहजहाँपुर के डा. आशीष गोयल ने कहा कि छात्रों को स्वयं के रोजगार के रूप में वित्तीय परामर्श, कौशल विकास, वस्तु एवं सेवा कर सहायक तथा अन्य लघु रोजगार योजनाओं पर ध्यान देना चाहिए ताकि वे स्वरोजगारी बन सकें। बृज लाली के संचालन में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी शुकदेवानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि से हुआ। स्वागत एवं परिचय भाषण उप-प्राचार्य व वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. अनुराग अग्रवाल ने दिया। जबकि डा. रूपक श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के आयोजन में डा. गौरव सक्सेना, डा. विजय तिवारी, डा. अजय वर्मा, डा. संतोष प्रताप सिंह, डा. सचिन खन्ना, शिवांशी गुप्ता, प्रशंशा, ऋचा वर्मा, प्रतिमा, हिमानी बहल, प्रेरणा गुप्ता आदि का विशेष योगदान रहा । कैरियर कॉउंसिल में बड़ी संख्या में एम कॉम के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।













































































