बदायूँ। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि 21 जून 2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय बदायूँ के तत्वाधान में एक ऑनलाइन/आफलाइन रोजगार मेला का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर डी०एम० रोड बदायूँ में आयोजित होगा । इस रोजगार मेले में कई कम्पनियों की प्रतिभाग करने की सम्भावना है। जैसे शिवशक्ति वॉयोटेक्निॉलाजी लिमिटेड रिक्तियाँ 25, जेनेवा काप्स साइंस प्रा० लि० रिक्तियों 72, विप्रो इलैक्ट्रानिक सर्विसेज रिक्तियाँ 50, ओम इण्टर प्राइजेज गुडगाँव रिक्तियों 150, ब्राईट फयूचर ऑरगेनिक हर्बल एण्ड आर्युवेदिक प्रा० लि व लखनऊ रिक्तियॉ 38,संजीवनी आर्युवेदिक प्रा०लि० लखनऊ रिक्तियाँ 34, धनवर्षा वॉयो प्लानटेक प्रा० लि० लखनऊ रिक्तियाँ 50 प्रतिभाग करने की सम्भावना है। इन कम्पनियों में क्रमशः रिक्तियों की संख्या लगभग 400 पदों हेतु डाटा एन्ट्री आपरेटर , कम्प्यूटर आपरेटर, चपरासी, सेल्समैन, लोन एजेन्ट, मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग आदि की भर्ती की जायेगी। कम्पनियों में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता कक्षा 10 से परास्नातक, कृषि स्नातक, आई० टी० आई० एवं जी० टी०आई० तक है। अपनी योग्यता एवं पद के अनुरूप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने साथ निम्न प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है। जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, पैनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, वोटर आई० डी०, बैंक पासबुक आदि की छायाप्रतियाँ आई०एफ०एस०सी० कोड सहित लाना अनिवार्य है। इस रोजगार मेले में ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। युवाओं के लिए रोजगार माननीय मुख्यमन्त्री जी महत्वाकांक्षी योजना है। अधिक से अधिक अभ्यर्थी प्रतिभाग करें। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय बदायूँ में सम्पर्क कर सकते हैं। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।