बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल औरदृशा आचार्य 18 जून को शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस दौरान की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। बीते दिन उनका रिसेप्शन भी रखा गया, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। इस लिस्ट में सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह तक का नाम शामिल है। बता दें कि रणवीर सिंह इस समारोह में अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ पहुंचे थे। इस बीच सनी देओल और राजवीर देओल का एक वीडियो सामने आया है जो कि इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो कि सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस क्लिप में सनी देओल और राजवीर देओल एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। इस क्लिप में सनी और राजवीर देओल सोनू निगम के गाने पर धमाल मचा रहे हैं। बाप-बेटे का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। सनी और करण के इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें कि करण देओल की शादी से सनी देओल बेहग खुश है जो कि उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है।