उझानी। कोतवाली उझानी क्षेत्र के बरेली मथुरा हाइवे पर बीती रात मक्का लेकर जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई। जिससे ट्रक व मक्का जलकर राख हो गई। सूचना पर जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक ट्रक और मक्का जलकर राख हो गई। शनिवार की रात कस्बा उझानी में स्थित नवीन गल्ला मंडी से मक्का भरकर ट्रक कासगंज जा रहा था। ट्रक जैसे ही उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर ग्राम फूलपुर के समीप पहुंचा तभी चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में आग लगी देख ट्रक चालक रामवीर ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक में आग लगने की चालक ने ट्रक मालिक और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक और मक्का जलकर राख हो गई।