कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के एक गांव मे खेत में चर रही तीन भैंसों के ऊपर हाईटेंशन बिजली तार टूटकर गिर गया। जिससे तीनों भैसों की मौके पर ही मौत हो गई । भैंसों की मौत से भैंस स्वामी का रो – रोकर बुरा हाल है। शनिवार की दोपहर उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहेमू में रहने वाले निर्मल पुत्र शिव दयाल की तीन भैंसे खेत में चरने गई थी। भैसें खेत में जब चर रही थी कि तभी ऊपर गुजर रहा हाईटेंशन बिजली का तार चार रही तीनों भैंसों के ऊपर गिर गया। जिससे भैसों को करंट लग गया और मौके पर ही तीनों भैंसों की झुलस कर मौत हो गई। हाईटेंशन बिजली तार के करंट से तीन भैंसों की मौत होने की खबर मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए वहीं सूचना मिलने पर राजस्व विभाग से लेखपाल भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया। वही मृत तीनों भैंसों को दफना दिया गया है। इस मामले में निर्मल ने पीआरवी 112 पुलिस को सूचना दी और विद्युत विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की है।