बदायूँ। तहसील क्षेत्र के यज्ञ तीर्थ ग्राम गुधनी में स्थित आर्य समाज के तत्वावधान में होने वाला यज्ञ महोत्सव-2023 का आज विधिवत शुभारंभ हो गया! केंद्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने सर्वप्रथम यज्ञ मंदिर का लोकार्पण किया उसके पश्चात अंतर्राष्ट्रीय वैदिक विद्वान एव महोत्सव के निर्देशक आचार्य संजीव रूप के सानिध्य में यज्ञ में आहुतिया दी। तत्पश्चात 500 वृक्ष श्रद्धालुओं को अपने हाथों से बांटे और ओम ध्वज लेकर शोभायात्रा का शुभारंभ कराया! आर्य समाज के सभी सदस्यों ने तथा बड़ी संख्या में ग्राम वासियों व माताओं बेटियों ने मुख्य अतिथि बीएल वर्मा का अभिनंदन किया। सर्वेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग धाम बिजनौर के संस्थापक इंजीनियर रोबिन सिंह का भी अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि बी एल वर्मा ने कहा यज्ञ तीर्थ गुधनी में आकर मुझे बहुत प्रसन्नता होती है क्योंकि यहाँ सनातन वैदिक संस्कृति का संरक्षण हो रहा है। आचार्य संजीव रूप के द्वारा पूरे वर्ष प्रतिदिन दोनों समय यज्ञ होता है तथा वेद का उपदेश होता है, यह अपने आप में एक बहुत बड़ा सामाजिक कार्य है। आर्य समाज पर्यावरण की शुद्धि के लिए समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने के लिए तथा राष्ट्रीय भावना देशवासी में भरने के लिए निरंतर कार्य करता है । विशिष्ट अतिथि रोबिन सिंह ने कहा वैदिक संस्कृति ही हमारी धरोहर है, हम उसके रक्षक हैं, क्योंकि भगवान कृष्ण ने भी कहा है जो धर्म की रक्षा करता है धर्म उसकी रक्षा करता है। शोभा यात्रा पूरे ग्राम में भ्रमण करती हुई वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची तथा सभी को प्रसाद वितरण किया गया । शोभा यात्रा में सैकड़ों महिलाएं वृक्ष लेकर के चली तथा कुछ महिलाएं कलश लेकर भी चली । कार्यक्रम में परुण आर्य, सत्यम आर्य, तृप्ति आर्य, गोपाल आर्य, विशेष आर्य, अंशुल कुमार, अनुज कुमार सिंह, संतोष कुमारी, कमलेश कुमारी, ज्योति रानी, विनीत कुमार सिंह, कृष्ण पाल आर्य, बद्री प्रसाद आर्य, मास्टर साहब सिंह, अब्दुल रईस लाड़ले, दुर्वेश कुमार सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव, अरविंद अग्रवाल, रितु अग्रवाल, पंडित उदय राज आर्य, स्वामी शांति मुनि, आचार्य सुनील कुमार आर्य , विनेश रानी शशि आर्य आदि मौजूद रहे