एसडीएम को सौंपा पंद्रह सूत्रीय ज्ञापन बिल्सी। जिले भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत आज शनिवार को जिले में रिश्वत, कमीशन,मिलावट और डग्गामारी को रोके जाने, सरकारी दफ्तरों में बोहनी कुप्रथा को बंद करने, प्रमुख घोटालों में एफआईआर दर्जकराने, सामाजिक सूचना कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार करने वाले सहसवान कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एवं उपनिरीक्षकरामानंद गिरि के विरुद्ध कार्यवाही करने की माँग को लेकर तहसील मुख्याल पर सत्याग्रह के कार्यक्रम आयोजित किए गया।यहां सर्वप्रथम राष्ट्र राग रघुपति राघव राजाराम का कीर्तन किया गया। इसके बाद 15 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम आरबी सिंह केमाध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को प्रेषित तहसील समन्वयक आकाश तोमर व सह तहसील समन्वयकअखिलेश सोलंकी के नेतृत्व में सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि जिले में रिश्वत, कमीशन, मिलावट, डग्गामारी जिम्मेदारों के संरक्षण में चरम पर है। थाना, ब्लाक, तहसील, अस्पताल, विकास भवन एवं कलेक्ट्रेट में बोहनी की कुप्रथा ने जड़े जमा ली है।बिना बोहनी के सरकारी कार्यालयों में कोई कार्य आरम्भ न करने की परंपरा बन गई हैं। नागरिकों को उपयोगी कानूनों सेपरिचित कराकर बुराइयों से लड़ने की प्रवृत्ति विकसित करके व्यवस्था सुधार मिशन का हिस्सा बनाने का कार्य निरंतर चल रहा है। लोकोपयोगी व्यवस्थाओं सहित शिकायत निवारण तंत्र को भ्रष्ट तत्वों ने पूरी तरह विफल कर दिया है। घोटालेबाजों को संरक्षण दिया जा रहा है। तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर कार्यरत अधिकारियों को स्थानांतरित किया जावे।सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले प्रभारी निरीक्षक सहसवान व उपनिरीक्षक रामानंद गिरि के विरुद्धकार्यवाही की जावे। इस मौके पर अखिलेश सिंह, अमर गुप्ता, सुनील कुमार, तोमर, कृष्ण गोपाल, नारद सिंह, वीरपाल,अखिलेश सोलंकी, विपिन कुमार सिंह, रामकिशोर, शोएब, जयकिशन लाल शर्मा, अजयपाल, भानु प्रताप सिंह, देवेंद्र शाक्य,उदयभान, राजीव सक्सेना, सौरभ माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।