सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर काम कर रही
बदायूँ ।यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बूथ और ब्लॉक स्तर पर मजबूत करने के काम में पार्टी नेतृत्व जुट गया है। प्रियंका गांधी के निर्देशन में न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत की इकाइयों के गठन को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आव्हान पर जनपद में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में चल रही न्यायपंचायत बैठकों में आज दिनांक 19 दिसम्बर 2020 को न्यायपंचायत बसोमा के ग्राम बसोमा, गाठोना, गगोरा, जिरोली, धमई में बैठकें की गई एवम जनवरी 2021 तक ग्राम पंचायत की इकाइयों का गठन करने का लक्ष्य रखा गया है।*
इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने भाजपा सरकार पर सीधा निशाना साधा और कहा कि यह सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए काले कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन को चलते हुए 10 दिन हो गए हैं, भूखा-प्यासा किसान अपने परिवार के साथ सड़कों पर है जिस पर तानाशाह सरकार पानी की बौछार से परेशान किया जा रहा है लेकिन यह अन्नदाता है जो पूरे हिंदुस्तान को खाना उपलब्ध कराता है वह पानी की बौछार क्या गोलियों की बौछार से भी नहीं डरेगा ना पीछे हटेगा । उन्होंने कहा कि 10 दिन के आंदोलन में पांच दौर की वार्ता हो चुकी है और सरकार अपनी हिटलर शाही पर अड़ी हुई है। श्री ओमकार सिंह सरकार पर उद्योगपतियों के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा किसान अपना खून पसीना बहाकर उपज तैयार करता है तो उस पर सरकार एमएसपी के लिए तैयार नहीं है, खेतों को चंद उद्योगपतियों को ठेके पर दिया जाने का काम किया जा रहा है जिससे किसान इनकी गुलामी की जंजीरों में आ जाएगा। जिलाउपाध्यक्ष सुरेश राठौर ने कहा कि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए कृषि को निचले स्तर पर गिराया जा रहा है। कितने भी दिन अन्नदाता आंदोलन करें, प्रदेश और केंद्र की सरकार को कोई परवाह नहीं है। कानून व्यवस्था पर प्रदेश की योगी सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज व्याप्त है, आए दिन लूट हत्या बलात्कार जैसी वारदातें हो रही है और बेरोजगारी एवं महंगाई चरम सीमा पर है और केंद्र व राज्य सरकार झूठे आंकड़े दिखाकर जनता को गुमराह कर रही है। इस अवसर पर सतेंद्र साहू, वीरपाल यादव, सोनपाल सिंह, मोहम्मद यशब, अरबाज़ रजी, बाबू चौधरी, राम नरेश, नेम सिंह, शफी अहमद, कल्याण सिंह, अर्जुन सिंह आदि ग्रामवासी एवम कांग्रेसजन मौजूद रहे।




















































































