दृश्यम फिल्म देखकर प्रखर ने हत्या के बाद बचने का बनाया प्लान

आगरा। सिकंदरा में कारोबारी उदित बजाज की पत्नी अंजलि की हत्या उसकी इकलौती बेटी और उसके दोस्त का हाथ था। आरोपी प्रखर वैसे तो 12वीं पास है, लेकिन उसने हत्या की साजिश पेशवर अपराधी से भी दो कदम आगे की सोच रखकर रची थी। हत्या के बाद कारोबारी की बेटी और प्रखर ने दृश्यम फिल्म की तरह पुलिस से बचने का प्लान भी बनाया था, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। हत्या वाले दिन बेटी प्रेमी के साथ जाने का नाटक कर घर से निकलकर कॉलोनी के पास पार्क में जाकर बैठ गई। मां को फोन कर सिकंदरा के गांव ककरैठा में वनखंडी महादेव मंदिर के पास बुलाया। प्रेमी को अपना व्हाट्सएप एक्सेस देकर उससे लोकेशन भी शेयर करा दी। साथ में पिता उदित बजाज पहुंचे तो प्रखर ने बेटी को इंस्टाग्राम पर कॉल कर बताया और बेटी ने पिता को फोन कर कैलाश मोड़ के पास हाईवे पर आने के लिए बोला। उदित अंजलि को छोड़कर बेटी को लेने चले गए।
हाईवे पर न मिलने पर पिता ने बेटी को फोन किया तो उसने खुद को घर में बताया और पुष्टि के लिए दादी से बात कराई। दूसरी ओर जंगल में पहले से मौजूद प्रेमी प्रखर और शीलू ने पिता उदित के जाते ही अकेली अंजलि को पकड़ लिया। शीलू ने चाकू मारा, पेट में चाकू लगते ही अंजलि गिर गई। उसके गिरते ही शीलू से चाकू लेकर प्रखर ने अंजलि की गर्दन पर मारा जिससे वह जिंदा न बचे। दोनों उसको छोड़कर बाइक से हाईवे पर आकर मथुरा, दिल्ली होते हुए शिमला की तरफ भाग निकले। पुलिस के मुताबिक, लौटकर आने के दौरान पुलिस ने उन्हें खंदारी के पास से पकड़ लिया। दोनों को जेल भेजा गया है। वहीं कारोबारी की बेटी हिरासत में है, सोमवार को उसे राजकीय संप्रेक्षण गृह भेजा गया। आरोपियों से बाइक भी बरामद हो गई है। आरोपी प्रखर और शीलू से पूछताछ के बाद हत्या में प्रयुक्त चाकू की बरामद किए गए। चौकी प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि प्रखर ने शीलू को पहले शराब पिलाई थी। इसके बाद हत्या कराई। शीलू के बाद प्रखर ने भी चाकू पकड़ा था। मगर, फिंगर प्रिंट न आ जाएं, इसके लिए अंगोछा हाथ पर लगा लिया था। उसने अंजलि की गर्दन पर वार किया। उसके हाथों में खून लग या। उसने चाकू को लाश के पास ही दूर फेंक दिया, जबकि अंगोछे को बैग में रख लिया। पुलिस ने पहले बैग बरामद किया। इसमें अंगोछा भी रखा मिल गया। जंगल से चाकू भी बरामद कर लिया गया।