बिल्सी। प्रदेश सरकार के निर्देश पर आज सोमवार को महिला दिवस के उपलक्ष्य में कोतवाली में बिल्सी सर्किल की महिला पुलिस चौकी का उद्घाटन सीओ अनिरुध्द सिंह की मौजूदगी में महिला उप निरीक्षक पूनम यादव ने फीता काट कर किया। सीओ ने कहा कि हमारा समाज तभी तरक्की कर सकेगा जब आधी आबादी को दृढ़ता से समाज में योगदान मिलेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं, बालिकाओं के सम्मान के सरकार दृढ़ संकल्पित है। महिलाओं को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करके सशक्त बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश में एंटी रोमियो के तहत सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी किए गए। ताकि महिलाओं को किसी तरह से कोई परेशान न कर सके। इस मौके पर कोतवाल धीरज सिंह सोंलकी, एसएसआई जितेंद्र कुमार सिंह, केपी सिंह, अवधेश कुमार, सुनील कुमार, सुखवीर सिंह, रामनरेश सिंह, गंगासिंह, महेशपाल, तनुज कुमार, प्रिंयाशी तोमर, नीति, कविता आदि मौजूद रही।