बदायूँ। सूकर क्षेत्र सोरों जनपद कासगंज में 15 जून को होने जा रहे काव्य महाकुंभ में काव्य पाठ हेतु अचिन मासूम बदायूं को भी आमंत्रित किया गया है । कार्यक्रम संयोजक विपिन शर्मा पत्रकार ने बताया कि जनपद कासगंज में यह एक अनूठा और प्रथम कार्यक्रम है जो इतना विस्तृत होगा जिसमें पांच सौ साहित्यकार काव्य पाठ करेंगे इसमें विभिन्न जनपदों के लोग विभिन्न प्रदेशों से आ रहे हैं कार्यक्रम में जनपद कासगंज का जिला प्रशासन और अखिल भारतीय मंच पर काव्य पाठ करने वाले साहित्यकार उपस्थित रहेंगे जिससे कार्यक्रम की गरिमा बनेगी | कार्यक्रम संयोजक विपिन शर्मा ने बताया कि बदायूं से युवा कवि अचिन मासूम को निमंत्रण भेजा गया है अचिन मासूम बदायूं जनपद के लोकप्रिय सशक्त हस्ताक्षर में गिने जाते हैं और अच्छे एक आयोजक भी है उन्होंने विभिन्न बड़े मंचों पर काव्य पाठ किया है और साथ विभिन्न संस्थाओं द्वारा उनको सम्मान भी मिल चुका है उनके इस कार्यक्रम में जाने की खबर सुनकर शहर के सभी साहित्यकारों ने बधाई दी है