बदायूं। आदर्श अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक /पर्यवेक्षक एसोसिएशन के बैनर तले विकासखंड परिसर अंबियापुर में बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को शीघ्र ही नियुक्ति दी जाए । इस मौके पर ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया ।जिसमें सर्वसम्मति से महीपाल को ब्लॉक अध्यक्ष, चंद्रपाल को उपाध्यक्ष , रामकुवर को सचिव ,प्रेमवती को कोषाध्यक्ष ,मुकेश पाल सिंह को संगठन मंत्री चुना गया, सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि 22 वर्षों के बाद अब उम्मीद जगी है शायद बुढ़ापा अच्छे से गुजर जाए । इस मौके पर किशोरी लाल शाक्य ,रामवती, वेदराम नत्थू लाल ,लव पाल मौर्य , रामसेवक ,अशोक कुमार, हरि सिंह , कृष्ण आदि मौजूद रहे।