मुस्लिम अल्पसंख्यक हर लिहाज़ से पिछड़े और शोषित: डा.उस्मानी

WhatsApp Image 2020-12-19 at 2.10.46 PM
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow


बदायूं। विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड के तत्वावधान मे अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मलेन मजीदी हाल दरगाह रोड पर आयोजित हुआ।
सम्मलेन में विभिन्न अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मलेन की अध्यक्षता बोर्ड के नेशनल चेयरमैन पूर्व मंत्री मौलाना डा. यासीन अली उस्मानी ने की। विशिष्ट अथितियों के रूप में सिख समुदाय से ज्ञानी तेजेंद्र पाल सिंह, बौद्ध समुदाय से भंते रतपाल, क्रिश्चियन समुदाय से पादरी ईपी सिंह ने शिरकत की। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मोहम्मद रोहेल आज़म भी शरीक हुए। इस अवसर पर अपने उद्घाटन भाषण में डा. उस्मानी साहब ने अल्पसंख्यक दिवस की महत्वता पर रोशनी डाली और उन्होने कहां संयुक्त राष्ट्र संघ के घोषणा पत्र में संबंधित देशांे में रहने वाले अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की जमानत दी गई है, इसके अतिरिक्त हमारे खुबसूरत देश भारत के आईन में भी अल्पसंख्यकांे के अधिकारों की विभिन्न आर्टिकल के अंतर्गत मजबूत जमानत दी गई है और बहुत ही महत्वपूर्ण बात राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने कही है लोकतंत्र देश कि लोकतंत्र व्यवस्था को परखने के लिए ये देखना चाहिए कि उस देश के अल्पसंख्यक खुशहाल शैक्षिक और विकसित है कि नहीं मगर अफसोस कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार विशेष रूप से मुस्लिम अल्पसंख्यक हर लिहाज़ से पिछड़े और शोषित है। इससे अनुमान लगा लेना चाहिए कि हमे अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए कितनी मेहनत और संघर्ष की आवश्यकता है।
ज्ञानी तेजेंद्र ने अल्पसंख्यको को एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए प्रयास करने की अपील की, पादरी ईपी सिंह और भंते रतपाल सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए और हमें एक दूसरे की खुशहाली और तरक्की के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए ज़िला अल्पसंख्यक अधिकारी ने इस मौके पर सरकारी योजनाओ से मौजुद लोगो को अवगत कराया कार्यक्रम में फखरे एहमद शोबी, डा गफ्फार सिद्धकी, डा नूरुल हसन, जफर एहमद एडवोकेट, अनस आफताब एडवोकेट, मौलाना कमर आलम, साहिब आलम खाँ,अली अल्वी, हाजी इबादुल रहमान, गोविंद यादव,मो० मियाँ, वीरेंद्र जाटव,अली अल्वी, आमिरुल हसन खाँ, अमन भारती,कमाल कुरेशी, एहमद परवेज़,सुशान्त सिंह जॉय, सलीम असगर, अक्षय दीप यादव, एहमद जमाल, अशफाक एहमद, तौसीफ़ खाँ, दीपक जौन, फैसल तुर्क आदि ने शिरकत की। हाजी इबादुल रहमान ने लोगो का शुक्रियादा किया।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow

You may have missed

Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights