कछला। राधे लाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डाॅ शिशुपाल सिंह व प्रवक्ता अनिल कुमार यादव ने प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से कछला क्षेत्र में चलाये जा रहे समर कैम्प का निरीक्षण किया साथ ही मिशन मेरी लाइफ जागरुकता कार्यक्रम के तहत कछला क्षेत्र के गावों में भ्रमण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से जिले में छः सप्ताह का समर कैम्प का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत राधे लाल इंटर कॉलेज कछला के दसवीं से बारहवीं के छात्र व छात्राएं स्वयंसेवी के रूप में अपने अपने गाँव में छोटे बच्चों को पढा रहे हैं। उन्होने बताया कि प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के टीम लीडर अशोक शर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम पूरे जनपद में चल रहा है। इस अवसर पर राधेलाल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अनिल कुमार यादव ने बच्चों को मिशन लाइफ जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के विषय में जानकारी दी। उन्होने कहा कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जायेगा। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम पर्यावरण को सुरक्षित रखें। आजकल गांवों में अधिकतर घरों में समरसेट लग गये है जिससे पानी का दुरुपयोग हो रहा है। हर बच्चें की जिम्मेदारी है कि वो इस बात की जानकारी गांव में दे कि पानी का दुरुपयोग न हो इसके लिए बच्चे जल सुरक्षा टीम बना कर लोगो को जागरूक करें। इस अवसर पर प्रवक्ता अनिल कुमार यादव, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के टीम लीडर अशोक शर्मा, टीम सदस्य राघव राम गुप्ता व राधे लाल इंटर कॉलेज कछला के शिक्षक साजिद अली खां उपस्थित रहे।