बरेली। कायस्थ चेतना मंच ने आज बदायूं रोड पर सबील लगाकर शरबत का वितरण किया। कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना ने बताया की हर बार की तरह इस बार भी आज एकादशी शरबत का वितरण किया गया और ग्रीष्म काल में लोगो को राहत देने कापर्यास किया गया। कायस्थ चेतना मंच बीते कई वर्षो से कोहाडापिर प्रेमनगर, सुभाष नगर मोड़ बदायूं रोड पर पेयजल का भी स्टाल लगाता रहा है जिसे अब जून माह में प्रारंभ कराया जाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर निर्भय सक्सेना, अमित सक्सेना बिंदु एडवोकेट, अखिलेश सक्सेना, वी के सक्सेना, मुकेश सक्सेना,अविनाश सक्सेना, पूरन लाल, श्रीमति ललिता सक्सेना, प्रीति सक्सेना आदि ने भी सेवा कार्य में भाग लिया।