बदायूं। अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में राशन मॉडल शॉप के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि निर्धारित मानकों के अनुसार मॉडल शॉप का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यां में गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि क्षमता व गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मॉडल शॉप निर्माण में प्रथम तल बढ़ाने की स्थिति पर भी विचार किया जाए। जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने बताया कि जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक राशन मॉडल शॉप का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक राशन मॉडल शॉप का निर्माण रुपए 7.60 लाख में कराया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।