बदायूं। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि प्रत्येक पात्र कृषक को किसान सम्मान निधि का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने युद्ध स्तर पर कार्य कर संतृप्तिकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। यह केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निरस्त प्रार्थना पत्रों की स्क्रीनिंग कराने व लंबित आवेदनों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने आवेदकों के ई-केवाईसी, आधार सीडिंग व लैंड सीडिंग से संबंधित कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि विभिन्न विभाग राजस्व, कृषि व विकास आदि विभाग परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए प्राथमिकता पर इस कार्य को संपादित कराएं। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण भी उसी दिन करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसान इस देश की रीढ़ है, जब गांव सुखी व संपन्न होंगे तो देश व प्रदेश सुखी व संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की खुशहाली का रास्ता गांव से होकर जाता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे