बदायूँ। अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना व स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शासन की अति महत्वाकांक्षी व लाभार्थीपरक योजना है। उन्होंने कार्यदायी संस्था स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न निर्माण कार्यां की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अन्तर्गत श्रेणी प्रथम व द्वितीय के लिए आईसीडीएस की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य विभाग की आशाओं के माध्यम से भी आवेदन पत्र लिए जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि योजना की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपीसीएल व हाइट्स से विभिन्न निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप वार्ष्णेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।