एपीएस इण्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने पंगोट, नैनीताल का किया शैक्षिक भ्रमण,कुछ नया सीखने की मिली प्रेरणा
उझानी। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने वातानुकूलित वाहन से रामनगर के रास्ते पंगोट नैनीताल के लिए प्रस्थान किया। इस यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने प्राकृतिक दृश्यों तथा वहाँ बदलते मौसम के मिजाज का भरपूर आनंद उठाया। विद्यार्थियों के रहने व खान-पान की व्यवस्था वही एक ’रिजोर्ट’ में की गई। इस भ्रमण दल में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के साथ मार्ग दर्शक के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट, क्रीडाध्यक्ष लवनीश साह, नकी अहमद, विवेक सिंह, रोमिल गुलाटी, रश्मि सिंह तथा सिमरन वर्मा थी।
वहाँ पर आयोजित होने वाली गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए चार टीमों का गठन किया। टीम तथा टीम लीडर्स क्रमशः इस प्रकार रहे- चाइन पीक टीम के लीडर रोमिल गुलाटी, किलवारी टीम की लीडर सिमरन तथा स्नोब्यू टीम के लीडर विवेक सिंह थे। टीम की गतिविधियों को विधिवत कराने के लिए केप्टेन तथा वाइस केप्टेन का भी चयन किया गया। चाइना पीक टीम की केप्टेन लविका सचदेवा तथा वाइस केप्टेन सोहेब थे। किलवारी टीम के केप्टेन अनमोल तथा वाइस केप्टेन वेदिका थी। स्नो ब्यू टीम के केप्टेन शिवांश तथा वाइस केप्टेन पलक गुलाटी थी।
’पास द वैलून’ गेम का आयोजन किया गया इसमें किलवारी टीम विजयी हुई। ’सेव द बैलून’ गेम में गर्ल्स में चाइन पीक टीम तथा बॉयस में किलवारी टीम विजयी रही। डॉज द बाल’ गेम प्रतियोगिता हुई इसमें किलवाडी टीम विजयी रही। ’सेवन स्टोन गेम’ में ’स्नो ब्यू’ विनर रही। इसके बाद विद्यार्थियों ने वाटर फॉल को देखा। बच्चों ने वाटर फॉल का भरपूर आनंद लिया, वहाँ नहाए भी। इसके बाद पंगोट पहुँचकर विद्यार्थियों ने लंच करके विश्राम किया। शाम को ’टेªजर हंट’ गेम में प्रतिभाग किया जिसमें स्नो ब्यू के कक्षा 10 के रिषुल प्रताप ने टेªजर की खोज की तथा अपनी टीम को विजय दिलाई। उन्होंने टेªजर में मिले उपहारों का मिलजुल कर आनंद लिया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने डिनर किया। डिनर के पश्चात बॉन फायर का आनंद लिया। जिसमें अन्त्याक्षरी व गाने के माध्यम से वातावरयण का मंत्र-मुग्ध कर दिया। अगले दिन ब्रेक फास्ट करके टीम ने नैनीताल के लिए प्रस्थान किया। नैनीताल में विद्यार्थयों ने वोटिंग का आनंद लिया तथा खरीददारी का आनंद लिया। इसके बाद सभी अन्त्याक्षरी खेलते हुए व अन्य साधनों से मनोरंजन करते हुए वापस उझानी आए। विद्यार्थियों की यह यात्रा अविस्मरणीय रहीं। सभी ने इस यात्रा के दौरान भरपूर मनोरंजन किया।