बदायूँ। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में आबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि अवैध व जहरीली शराब से कोई जनहानि ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भारत सरकार के 8 प्राथमिकता के बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आबकारी विभाग व अन्य विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी जनपद में ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन ठीक प्रकार से करें। उन्होंने कहा कि जनपद में कहीं भी अवैध शराब का निर्माण व बिक्री ना हो, इसके लिए आबकारी विभाग पुलिस विभाग व अन्य विभागां के साथ समन्वय कर सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर ए0के0 श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, सभी उप जिलाधिकारी, आबकारी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।