बदायूँ। राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की 36 बी पुण्यतिथि पर जिला कार्यालय पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने अपने विचार रखकर चौ० साहव के कार्यों पर प्रकाश डाला सभी ने सरकार से मांग की है इस महान किसान मसीहा को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव ने कहा आज के दिन हमारे किसानों के नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी का निधन हुआ चौधरी चरण सिंह सदैव किसानो के हितैषी रहे हैं हमे गर्व है बो हमारे नेता रहे है आज के परिवेश ये लोग किसानों के हित को भूलकर राजनीति को व्यबसाय के रूप में बनाते जा रहे हैं किन्तु स्वर्णीय चौधरी चरण सिंह साहब गरीब, किसानो के हित मे काम किया है चौधरी साहब कहते थे कि असली भारत गांव में रहता है, हमें भी चौधरी साहव की विरासत को आगे सजोये रखना युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव योगेश यादव ने अपने विचार रखते हुए कहा आये दिन किसान कहीं न कही कर्ज मे डूबकर रोजाना आत्महत्या कर रहे है आज किसानों की आवाज दोबारा बुलन्द करने के लिए हमे चौधरी चरण सिह जैसा नेतृत्व की आवश्यकता है वर्तमान समय में हमारे पास चौधरी चरण सिंह जी जैसे कोई नेता नहीं है चौधरी साहब हमारे किसानों और नौजवानों के दिलों में जिंदा रहेगे चौधरी साहब किसानों के हमेशा सच्चे हितैषी रहे हैं आज किसानों का समाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में दखल है ये चौधरी चरण सिंह जी की ही बद्दौलत है हमारी सरकार को किसान पुत्र स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देना चाहिए। देश मे किसान राजनीति को सक्रिय करने के लिए हमें चौधरी चरण सिंह जी की विचारधारा पर चलना होगा और उनके बिचारो को आम जनता के बीच मे पहुचाना होगा । इस मौके पर विशेष कुमार एडवोकेट, जयकिशन लाल शर्मा, गोपाल यादव , महासचिव विपिन यादव ,एड फुरकान, हितेंद्र आदि मौजूद रहे ।