न्यूरिया। नगर से हज को जाने वालो का पहला जत्था हज के लिए हुआ रवाना। हज को जाने वालो को नगर पंचायत चेयरमैन पति सभासद जुल्फिकार अहमद ऊर्फ के के गुड्डू ने सभी हज पर जाने वालो का स्वागत किया और कहा कि हज पहुंचकर देश में अमन चैन व तरक्की की दुआ करना। हज को जाने वाले में मकसूद हुसैन व उनकी /पत्नी नूरजहां आरिफ हुसैन पत्नी कमर जहां, साजिद बेटा आरिफ हुसैन, कमरुल निशा पत्नी मरहूम हाजी महबूब हुसैन मां नूरन के साथ बेटे हनीफ भी हज के लिए हुए रवाना हुए। हज को जाने वालो का स्वागत करने वालो में चेयरमैन पति जुल्फिकार अहमद उर्फ केके गुड्डू डॉक्टर कदीम खान मो. फईम अब्दुल शाकिब मुफ्ती मंजूर आलम साहब आदि शामिल थे। रिजवान खान