मोहित दुबे को दिया गया मैन ऑफ द मैच बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव रिसौली में चल रहे आरपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल मैच में आज शनिवार को वराय वारियर्स और महाकाल वारियर्स की टीम के बीच खेला गया। जिसमें महाकाल के कप्तान वसीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें पहले खेलते टीम ने निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट पर 131 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें उप कप्तान संजय ने 65, सचिन ने 25, वसीम ने अपनी टीम के लिए 21 रनों का योगदान दिया। इसके बाद 132 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी वराय वारियर्स ने 11 ओवर दो गेंदों पर 7 विकेट खोकर अपने लक्ष्य को हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। जिसमें फकरुल ने 34, संजय ने 17, मोहित दुबे ने नाबाद 33 रन बनाएं। जिसमें मैन ऑफ द मैच मोहित दुबे को सुखवीर सिंह ने दिया। इस मौके पर प्रतिपाल सिंह, नरेश सिंह, राघबेन्द्र सिंह, सनी सक्सेना, राजन सिंह, पुनीत सिंह, मुस्ताक अंसारी, प्रमोद श्रीवास्तव, राजवंश सिंह, कौशल सिंह, स्वदेश कुमार आदि मौजूद रहे।