बदायूं नगर पालिका की नवनिर्वाचित चेयरमैन फात्मा रजा और सभासदों ने शपथ ग्रहण की

बदायूं। पहली बार शपथ ग्रहण समारोह में चारों धर्मो के धर्म गुरु हुए शामिल, दिया आशीर्वाद। फात्मा रजा ने कहा चुनाव के दौरान किए सभी वायदे पूरे होंगे, वह कभी झूठ नहीं बोलती पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा बोर्ड की पहली बैठक में हाउस टैक्स गरीबों का माफ, अमीरों का हाफ,माध्यम वर्ग का चौथाई का प्रस्ताव पास होगा। नगर पालिका सप्ताह में एक दिन मोबाइल बैन से दस रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराएगी शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा का कोई नेता नजर नही आया।
बदायू में आज 07 नगर पालिका और 17 नगर पंचायतों में नवनिर्वाचित चेयरमैन और सभासदों को शपथ ग्रहण कराई गई। बदायू सदर नगर पालिका की नव निर्वाचित चेयरमैन फात्मा रजा और सभासदों का आज सुबह दस बजे बदायूं क्लब में शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप में हुआ। नगर मजिस्ट्रेट ब्रजेश सिंह ने नवनिर्वाचित चेयरमैन फात्मा रजा और सभासदों को पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। नव निर्वाचित चेयरमैन फात्मा रजा ने कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान जो वायदे किए उससे कही अधिक शहर में विकास कार्य करके दिखाएंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि फात्मा रजा कभी झूठ नहीं बोलती,जो कहा है वह करके दिखाएंगी। शपथ ग्रहण समारोह में पहली बार मंच पर हिंदू,मुस्लिम, सिख,ईसाई चारो धर्मो के धर्म गुरु मौजूद रहे,इन्होंने सभी को आशीर्वाद दिया। चारो धर्म गुरुओं ने चेयरमैन फात्मा रजा के पति एवम पूर्व मंत्री आबिद रजा के इस चुनाव में चारों धर्मो के लोगो को एक साथ लेकर चलने और विकास के मुद्दे पर चुनाव लडने की नीति की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों और राजनीतिकज्ञो को जाति और धर्म की राजनीति से दूर रहना चाहिए। सभी धर्म और जातियों को एक साथ लेकर चलना चाहिए, समाज में नफरत नहीं भाईचारा बढ़ाना चाहिए,सामृदायिक सद्भाव बढ़ना और मजबूत करना चाहिए।
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रजा ने पालिका चेयरमैन,सभासदों और ईओ से आग्रह किया कि पालिका बोर्ड की पहली बैठक में हाउस टैक्स गरीबों का माफ,अमीरों का हाफ और मध्यम वर्ग का चौथाई करने का प्रस्ताव पारित करे,इसका चेयरमैन और सभी सभासदों ने समर्थन व्यक्त करते हुए सहमति दी। इसके अलावा पूर्व मंत्री ने नगर पालिका की ओर से मोबाइल बैन शुरू करने और दस रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने की घोषणा की।
इधर जिले की सात नगर पालिका और 14 नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित सभी चेयरमैन को समारोहपूर्वक शपथ दिलाई गई। प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। चेयरमैनों के साथ वार्ड सदस्यों ने भी शपथ ली। सहसवान में एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने चेयरमैन और सभासदों को शपथ दिलाई तो बिसौली में एसडीएम विजय कुमार मिश्रा ने शपथ दिलाई। इसके अलावा बिल्सी, दातागंज, उझानी, ककराला, इस्लामनगर, रुदायन, मुड़िया धुरेकी, फैजगंज बेहटा, सैदपुर, वजीरगंज, सखानू, गुलड़िया, कुंवरगांव, कछला, उसावां, उसहैत, अलापुर व दहगवां नगर पालिका व नगर पंचायतों में शपथ ग्रहण समारोह हुआ।