बदायूँ । क्रीड़ाधिकारी ने खेल निदेशालय, उ०प्र० से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में अवगत कराया है कि 50 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडियों को मानदेय रू0 1,50 लाख प्रतिमाह पर प्रशिक्षण हेतु आबद्ध किये जाने के लिए आवेदन मांगे गये है, जो 16 खेलों (हॉकी, तराकी, वालीबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, किकेट, फुटबाल, बैडमिन्टन, टेबल-टेनिस, बास्केटबाल, कबडडी, कुश्ती, बॉक्सिंग, हैण्डबाल, जूडो एवं तरंदाजी) के 44 छात्रावास में उत्कृष्ट प्रशिक्षण की हेतु प्रशिक्षकों की आवश्यकता है। योग्यता के लिए 08 कॉलम पर विवरण चाहा गया है , जिसमें खिलाड़ी का नाम, शैक्षिक योग्यता (न्यूनतम स्नातक), खेल का नाम, खेल योग्यता (अन्तर्राष्ट्रीय खेलों यथा ओलम्पिक गेम्स/कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स एण्ड वर्ल्डकप चैम्पियनशिप प्रत्येक चार वर्षो में आयोजित होने वाली) में प्रतिभाग किया हो आवश्यक हो, खेलों में अर्जित उपलब्धि, पदमश्री, खेल रत्न पुरस्कार, ध्याननचन्द पुरस्कार से सम्मानित, ऐसा प्रशिक्षक जिसने ऑलम्पिक गेम्स, विश्वविद्यालय, एशियन गेम्स/कामनवेल्थ गेम्स में सम्मानित आदि विवरण भरना होगा। उन्होंने बताया कि अभी तक विभिन्न खेलों में 18 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी/ प्रशिक्षक तैनात है। 32 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडियों/ प्रशिक्षको की और आवश्यकता है। मानक के अनुसार योग्यता वाले आवेदन दिनांक 10 जून 2023 तक कर सकते है।