बिल्सी। नगर के पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने अपने जन्मदिवस पर कछला गंगा घाट पर पहुँचकर प्रसाद बांटा एवं वहाँ स्थित मानव कल्याण समिति द्वारा संचालित बड़ी गंगा कुष्ठ सेवा आश्रम में रह रहे लोगों से मुलाकात की और उन्हें अपने जन्मदिन पर एक वातानुकूलित हॉल बनाने की सौगात दी।इस हॉल के बनने से लोगो को काफी सहूलियत होगी,जिसमे आने वाले श्रद्धालु भंडारे का आयोजन कर सकेंगे और गंगा घाट पर आने वाले भक्त सुविधा अनुसार रुक सकेंगे।यह सुनते ही वहाँ रह रहे लोगों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए और गंगा मैया की जय के जयकारे लगाने लगे।इस अवसर पर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि समय समय पर जनहित के कार्य करते रहना चाहिए,इससे मन को काफी खुशी मिलती है।इस तरह के कार्य आगे भी होते रहेंगे। इस अवसर पर उनके पुत्र मीनुज वार्ष्णेय,धर्मेंद्र चौधरी,अमन गुप्ता, मनोज प्रेमपाल,रिंकू कुमार,राजू कुमार,जगदीश,मान सिंह,रामौतार,जगदीश चंद्र,विष्णु,धर्मपाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।