बाबा इन्टरनेशनल स्कूल के समर कैम्प का समापन
बिल्सी। आज बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में आयोजित समर कैम्प का समापन विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने किया। 7 दिनों तक चले इस समर कैम्प के दौरान बच्चों ने जमकर मस्ती की और इस समर कैंप का खूब लुत्फ उठाया। इस समर कैंप में बच्चों को नृत्य, शतरंज, योगा, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, वॉली बॉल, हॉर्स राइडिंग, स्केटिंग, गन शूटिंग, बैडमिंटन, क्रिकेट, स्पीकिंग स्किल्स एंड पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, कंप्यूटर कोडिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, कल्चरल प्रोग्राम प्रेजेंटेशन, आर्ट एंड क्राफ्ट, गिटार, हारमोनियम, तबला, रीडिंग, क्रिएटिव राइटिंग, कढ़ाई, बुनाई, सिलाई आदि सिखाया गया।

बच्चों ने समापन पर अपने किये गए क्रियाकलापों का प्रदर्शन किया। इससे बच्चों में उत्साह और अपार आनन्द की अनुभूति हुई। विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने समर कैम्प के सभी प्रतिभागी छात्रों को होनहार व कर्मठ व्यक्ति बनने की बात कही तथा उनके साथ रहकर उनको उत्साहित करते हुए प्रशिक्षण में सहयोग किया एवं नित नया सीखकर अपने जीवन को सितारों की तरह चमकाने की प्रेरणा दी और कहा कि समर कैंप में बच्चों ने एडवेंचर एक्टिविटी के अलावा नैतिक शिक्षा का भी पाठ सीखा। इसके अलावा उन्हें अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने का भी मौका मिला।

प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने ने बच्चों व टीचर्स को उनके योगदान और समर कैंप को सफल बनाने के लिए बधाई दी और छात्रों को प्रशिक्षण से प्राप्त कौशलों को समाज के व्यक्ति-व्यक्ति तक ले जाने का संदेश देते हुए कहा कि हमें एक वीर सिपाही की तरह अपने कार्यों को सदा प्रसन्नचित रहकर सीखना व सिखाना चाहिए। विद्यालय अकेडमिक डायरेक्टर अनुनंदनी शर्मा ने समर कैम्प को खेल-खेल में सीखने का उत्कृष्ट नमूना बताया और कहा कि हमे अपने जीवन में कुछ अच्छा और नया करने का प्रयास करना चाहिए। यदि हम दृढ़ संकल्प कर ले तो एक दिन सफलता की उंचाई छू सकते है। जीवन की असफलताओ को पीछे मूड़ कर देखने से अच्छा है आगे देखे और आगे की सोचें। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।













































































