बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव नैथुआ में बीती शुक्रवार की रात एक घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें करीब चालीस हजार रुपए से अधिक का घरेलू सामान जल कर नष्ट हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव नैथुआ की कुरैशी बस्ती निवासी युनिस कुरैशी पुत्र कल्लन के यहां रात में बंद कमरे में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जब घर के लोग सुबह उठे तो उन्होने देखा कि कमर से कुछ धुंआ निकल रहा है। जैसे ही परिवार के लोगों ने उक्त कमरे का दरबाजा खोला तो देखा कमरे रखा सामान आग में चल रहा था। परिवार के चिल्लाने के बाद आसपास पड़ोस के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए। जिन्होने आग पर काबू पाने का प्रयास करते आग की लपटों पर पानी डाला। तब तक उनका फ्रीज, दो कूलर, पंखा, कीमती कपड़े, जेवर आदि सामान जल कर राख हो गया। यूनिस ने बताया कि इस आग में करीब चालीस हजार रुपए से अधिक की संपत्ति आग में चल कर नष्ट हो गई। गांव के लोगों ने उक्त गरीब परिवार को उचित मुआवजे दिलाने की मांग डीएम से की है।