शिक्षा सेवा अधिकरण अधिनियम 2021 की प्रतियां जलाकर विरोध व्यक्त करेंगे शिक्षक संघ के पदाधिकारी- संजीव शर्मा
बदायूँ।शासन द्वारा गत दिनों बनाये गए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण अधिनियम 2021 के विरोध में उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर दिनांक 8 मार्च 2021 को उत्तर प्रदेश शिक्षा शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में विधेयक की प्रतियां जलाकर विरोध प्रकट करेंगे। ज्ञातव्य है कि गत दिनों इस अधिनियम पर 2 दिन पूर्व इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा भी रोक लगा दी गई थी एवं सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी विधेयक की प्रासंगिकता को लेकर टिप्पणी की गई थी।

संजीव शर्मा ने बताया कि इस अधिनियम के अनुसार कोई भी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी अपने किसी भी सेवा विवाद, अन्याय या उत्पीड़न के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील नहीं कर सकेगा। यह न्याय से वंचित करने वाला अधिनियम है।

यह शिक्षकों के संवैधानिक अधिकारों का हनन है। इसके विरोध में 8 मार्च सोमवार को दोपहर 1:00 बजे कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परिसर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारी गण एवं शिक्षक महासंघ से संबंधित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एकत्र होकर विधेयक की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज करेंगे।
