उझानी। पुलिस ने नगर के बरेली – मथुरा हाइवे पर बीती रात मुखबिर की सूचना पर एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया । बाइक चोर की निशानदेही पर पुलिस ने दो बाइकें बरामद कर कानूनी कार्रवाई के बाद बाइक चोर को जेल भेजा है। बुधवार की रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरामालदेव निवासी नन्हें पुत्र रामदयाल की नगर के पंजाबी कॉलोनी गुरुद्वारा के समीप से बाइक चोरी हो गई । बाइक चोरी की नन्हें ने पुलिस को तहरीर दी । तहरीर मिलने के बाद पुलिस बाइक चोर की तलाश में जुट गई ।गुरुवार की रात एसएसआई धर्मपाल सिंह, एसआई राहुल पुण्डीर हमराह कोस्टेबल अनुपम कुमार, कांस्टेबल मोहित चौहान, कांस्टेबल अभिनय छौंकर ने मुखबिर की सूचना पर उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर बरी बाईपास वाले रास्ते पर एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम विष्णु पुत्र वीरेंद्र निवासी मौहल्ला बहादुरगंज थाना उझानी बताया । पुलिस ने बाइक चोर की निशानदेही पर दो बाइकें बरामद कर कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेजा है।