उन्नाव । मांखी थाना क्षेत्र खुमानखेड़ा गांव के पास शुक्रवार रात दो ट्रकों में सीधी भिडंत. बरेली थाना आंवला के दराब नगर गांव के रहने वाले ऋषीपाल का बाइस वर्षीय बेटा गुड्डू अपने छोटे भाई विकास यादव के साथ ट्रक पर सामान लाद कर उन्नाव की ओर जा रहा था. वह खुमानखेड़ा गांव के पास ही पहुंचा था कि सामने से आ रहे दूसरे ट्रक चालक यूनुस खां (32) पुत्र मुन्ना खां और खलासी इकरार (27) पुत्र शरीफ निवासी देवमालपुर जेहानी खेड़ा थाना पिहानी हरदोई से भिंडत हो गई. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल की इमर्जेंसी पर भर्ती कराया.जहां गुड्डू यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई.पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. दुर्घटना के बाद सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहनों के खड़े होने पर जाम लग गया. पुलिस ने जेसीबी मंगवा कर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटवा यातायात चालू करवाया.