शिविर के पांचवें दिन मानसिक रोग उन्मूलन दिवस आयोजित

बदायूं। राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना कि स्वामी विवेकानंद इकाई का ग्राम नरऊ बुजुर्ग में चल रहे विशेष शिविर के पांचवें दिन मानसिक रोग उन्मूलन दिवस मनाया गया। बौद्धिक सत्र में मानसिक स्वास्थ्य और युवाओं का व्यक्तित्व विकास विषय पर परिचर्चा हुई।

मुख्य अतिथि राजकीय मेडिकल कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अजीत पाल सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य वक्ता मुस्कुराएगा इंडिया एक पहल की जिला मेंटल हेल्थ काउंसलर डॉ रश्मि सक्सैना ने सभी स्वयंसेवकों एवं ग्राम वासियों से संवाद कायम कर उनके मानसिक स्थिति का अवलोकन किया और उन्हें सदा प्रसन्न रहते हुए अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए विभिन्न प्रकार के सकारात्मक विचारों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

प्रथम सत्र में शिविर की सह संयोजक डॉ बरखा ने स्वयंसेवीयों के संग ग्राम का भ्रमण कर बुजुर्ग ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए परामर्श किया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में स्वयंसेवी अपनी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के खेल में सम्मिलित हुए।

मुख्य अतिथि डॉ अजीत पाल सिंह ने कहा कि सुपाच्य पौष्टिक भोजन के साथ प्राकृतिक जीवन शैली को अपनाकर व्यक्ति रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है। उन्होंने कहा कि डेंगू,मलेरिया, कालरा, इंसेफलाइटिस और कोरोना जैसे संचारी रोग से बचने के लिए पर्याप्त स्वच्छता और सतर्कता की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने डायबिटीज, ह्रदय रोग आदि से बचने के लिए भी सुझाव दिए। कार्यक्रम का संचालन सिद्धि परमार, समीक्षा यादव, अंकित मौर्य एवं पारुल तोमर ने संयुक्त रूप से किया। आह्वान गीत एवं लक्ष्य गीत दीप्ति राठौर, गीतांजलि सिंह एवं हिमानी ने किया।विशिष्ट अतिथि डॉ बबीता यादव ने सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी। गुरु चरण गुप्ता, मनी प्रताप सिंह, गोविंद शर्मा,पायल आदि ने विचार व्यक्त किए। श्रीमती पूजा, मुकुल राठौर, अभिषेक यादव, अजय कुमार कश्यप,अंशुल कुमार,भगवान सिंह, अर्जुन सिंह यादव, प्रिंस सक्सेना आदि ने सहयोग प्रदान किया। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इस अवसर पर अंशुल कुमार,रितिक कुमार सिंह, प्रशांत, देवांश, शरद बाबू, अमन सक्सैना, देवानंद, रोहित कुमार सिंह, रोहित चौहान आदि उपस्थित थे।