आजमं को दिया गया मैन ऑफ द मैच बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव रिसौली में गैस गोदाम के सामने स्थित मैदान पर खेले जा रहे रिसौली प्रीमियर लीग (आरपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में आज शुक्रवार को महाकाल वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बालाजी (आरसीबी) टीम के बीच खेला गया। जिसमें महाकाल वॉरियर्स के कप्तान वसीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 184 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें आजम ने 68, राहुल जुड्डा ने 40 तथा जुनैद खान शिवली ने 41 रनों का योगदान दिया। इसके बाद 185 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी महाकाल वॉरियर्स की टीम 117 रन बनाकर ढेर हो गई। इस प्रकार रॉयल चैलेंजर्स बालाजी की टीम को 67 रनों से विजयी घोषित किया गया। जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन पर आजम को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मौके पर सनी सक्सेना, स्वदेश कुमार, राघवेंद्र ठाकुर, पुनीत सिंह, प्रमोद कुमार, राजवंश सिसौदिया, धर्मवीर शाक्य आदि मौजूद रहे।