बिल्सी। नगर के महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कालेज में आज शुक्रवार को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यएसी) के तत्वावधान में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन विषय पर व्याख्यान का आयोजित किया गया। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा यहां छात्राओं को परामर्श एवं आत्म सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्या डॉ वसुधा श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्हे सशक्तिकरण के लिए शिक्षा का महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता रहे डॉ सतीश सिंह यादव ने छात्र-छात्राओं को महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए उज्जवला, स्वाधार, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, कस्तूरबा बालिका विद्यालय, सखी, कामकाजी महिला हॉस्टल, प्रधानमंत्री मातृ वंदना आदि योजनाओं के विषय में बताया। छात्राओं को आत्मा सुरक्षा का प्रशिक्षण देते हुए कोतवाली की महिला एसआई पूनम यादव महिला आरक्षी मीनू बालियान ने आपातकालीन परिस्थितियों में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 100, 1076, 181, 108 आदि की छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर आइक्यूएसी प्रभारी डा. डॉली, डॉ पंकज कुमार सिंह, महिला आरक्षी प्रियांशी तोमर, महिमा, सुखीराम, लालाराम आदि मौजूद रहे।