बदायूं। मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 यशपाल सिंह सहित अन्य चिकित्सकों के साथ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की। सीडीओ ने निर्देश दिए हैं कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य तेज कर युद्ध स्तर पर बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों के कार्ड बनाए जाए, ताकि सभी पात्र लोग आसानी के साथ अपना कार्ड बनवाकर इसका लाभ उठा सकें। कोरोना बचाव के लिए किए जा रहे टीकाकरण की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि इसमें कोई भी 60 साल से ज्यादा आयु का व्यक्ति टीकाकरण से छूटने न पाए। जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत उन्होंने निर्देश दिए कि सभी लाभार्थियों के खाते में समय से धनराशि भेजी जाए।