बदायूं। सदर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी माधवी साहू ने मोहल्ला पक्का बाग, लोटनपुरा, पांनवडिया आदि मोहल्लो में जनसंपर्कर वोट मांगे। माधवी साहू के साथ मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वफाती मियां चौधरी महिला जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह, डॉ राम रतन पटेल महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी, एडवोकेट प्रदीप कुमार सिंह एडवोकेट विपिन सक्सेना सुरेश सक्सेना ,सोनू वाल्मीकि ,बृजेश साहू रत्नेश साहू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सोहन पाल साहू ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन,राजकुमारी साहू ,शोएब अहमद, राजेश, विमलेश साहू ने जनसंपर्क कर माधुरी साहू एवं कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगे, मुहल्लों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए माधवी साहू ने कहा कि मैं आपके बीच एक राष्ट्रीय पार्टी का चुनाव चिन्ह लेकर आई हूं और यह पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो भारतीय जनता पार्टी का विकल्प है, नगर में नहीं प्रदेश में नहीं पूरे देश में अगर भारतीय जनता पार्टी का कोई विकल्प है तो कांग्रेस पार्टी है, उन्होंने कहा कि मैं नगरपालिका का अध्यक्ष आप लोगों के सहयोग से सुनी जाती हूं तो मैं हर वक्त आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगी। उन्होंने कहा आप सभी के सहयोग से चेयरमैन बनी तो शहर को गंदगी मुक्त और स्वच्छ शहर बनाएंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कि आप लोग हमारे राहुल गांधी जी के मंत्र डरो मत को दिमाग में रखकर चुनाव में माधवी साहू जी का सहयोग करें ।कांग्रेस पार्टी आपके साथ में है। नुक्कड़ सभा का का संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां ने किया।