बदायूँ। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण ढंग से कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए सामान्य प्रशिक्षण दो पालियों में प्रोजेक्टर के माध्यम से गुरुवार को विकास भवन में दिया गया। निर्वाचन अधिकारियों तथा सहायक निर्वाचन अधिकारियों को मतदान से मतगणना तक पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया एवं यह भी निर्देशित किया गया कि चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि न होने पाए। अधिकारियों को सौंपे गये प्रभार से संबंधित कार्य वह निर्धारित समय में संपादित करें। प्रथम पाली में 60 एवं द्वितीय पाली में 80 सहायक रिटर्निंग आॅफिसर (क्षेत्र पंचायत सदस्य) को प्रशिक्षण दिया गया, वहीं प्रथम पाली में 65 एवं द्वितीय पाली में 85 सहायक रिटर्निंग आॅफिसर (ग्राम पंचायत सदस्य/प्रधान) को भी प्रशिक्षण दिया गया।