उझानी। नगर के मौहल्ले में कुछ ही देर की बरसात से गलियां तालाव में तब्दील हो गई जिससे गलियों में से लोगों को पानी में होकर गुजरना पड़ रहा है। नगर पालिका परिषद का इस ओर कोई ध्यान नहीं है और न ही कोई जन प्रतिनिधि का इस ओर ध्यान है। सोमवार की सांय पाँच बजे के समीप कुछ ही देर की बारिश से नालियां चोक हो गई और गलियां तालाब में तब्दील हो गई जिससे लोगों का गलियों से निकलना दुश्वार हो गया । नगर के मौहल्ला गंज शहीदां वार्ड नम्बर 23 में कमाल बैल्डिंग वाली गली में कुछ देर की बारिश से ही गली तालाब में तब्दील हो गई जिससे लोगों को गली में भरे पानी से गुजरना पड़ा । गली की नालियां चोक पड़ी है जिस ओर न ही नगर पालिका का कोई ध्यान है और न ही किसी जनप्रतिनिधि का इस ओर ध्यान है। नालियां चोक होने के कारण व सड़क नीची होने के कारण लम्बे अरसे से यहां बरसात के दिनों में यह गली तालाब बन जाती है और लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है।