बिल्सी। आज बुधवार को कोतवाली परिसर में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र के ग्राम प्रधान, चौकीदार, कोटेदार आदि लोगों की बैठक सीओ अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने ली। उन्होने कहा कि क्षेत्र में पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन काफी गंभीर है। इसलिए लोगों को चाहिए वह क्षेत्र में शांति बनाए रखे। उन्होने कहा कि इस मार्च माह में कई प्रमुख त्योहार भी आ रहे है। इसलिए सभी लोगों को धर्म कोई भी हो, सभी त्योहार को सौहार्द पूर्वक मनाने चाहिए। उन्होने कहा कि समय-समय पर चुनाव को लेकर शासन के निर्देश प्राप्त होगें। जिनका पालन कराना पुलिस की प्राथमिकता में रहेगा। इसी दौरान बिल्सी एसडीएम आरबी ने लोगों से गांव में पूर्व चुनाव के दौरान हुए झग़ड़ों को लेकर विस्तार से जानकारी ली। यदि कोई भी असामाजिकतत्व किसी तरह की परेशान पैदा करता तो पुलिस प्रशासन उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए तैयार है। इसलिए लोगों को झगड़ों से दूर रहना चाहिए। इस मौके पर कोतवाल डीएस सोलंकी, सुरेश चंद्र गुप्ता, लोकेश बाबू, सुधीर सोमानी, चंद्रसैन माहेश्वरी, टीटू जैन, भुवनेश सिंह, रफाकत अली, विनोद कुमार,छत्रपाल सिंह, सूरज कुमार आदि मौजूद रहे।