सहसवानः एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया। बुधवार शाम तक इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी। कोतवाली क्षेत्र के गांव भगता नगला निवासी सुनील का विवाह करीब छह साल पहले उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव ननाखेडा निवासी संजू के साथ हुई थी। मंगलवार रात संजू ने घर में पंखे के कुंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। स्वजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाल पंकज लवानिया मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। बुधवार को मृतका के मायके वाले भी पीएम हाउस पर पहुंच गए थे। बुधवार शाम तक इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी। कोतवाल पंकज लवानिया का कहना था कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने और पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि मृतका के एक पुत्र और एक पुत्री है।