बदायूँ । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी गणों द्वारा प्रदेशीय मंत्री/जिला संयोजक संजीव शर्मा के नेतृत्व में आज नवागत प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश जी से आज शिष्टाचार भेंट कर उनका माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए प्रभारी बी0एस0ए0 महोदय का पूर्ण सहयोग करने की बात कही गई तो प्रभारी बीएसए द्वारा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शिक्षक हित में किए जाने वाले प्रयासों में उनके स्तर से भी पूर्ण सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया। इस दौरान जिला सह संयोजक उदयवीर सिंह यादव, शैलेंद्र सिंह, अरविंद दीक्षित, सुरेंद्र पटेल, सुशील चौधरी, अशोक यादव, सलमान खान, अनुज शर्मा, मधुकर उपाध्याय, राजेश चंद्रा, जमील अहमद, बृजेश यादव, हरीश यादव, के0पी0सिंह, राजेश कुमार, आफाक अहमद, अराफात खान, रामसेवक, आयुष भारद्वाज आदि मौजूद रहे।