भ्र्ष्टाचार उन्मूलन दिवस के नाम रहा एनएसएस शिविर का तीसरा दिन

बदायूँ: राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की विवेकानंद इकाई के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन भ्रष्टाचार उन्मूलन दिवस मनाया गया। ग्राम नरऊ बुजुर्ग में चल रहे शिविर में छात्र छात्राओं ने प्रथम सत्र में ग्राम के मुख्य चौराहे पर “भ्रष्टाचार पर प्रहार” नामक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नुक्कड़ नाटक में कुमारी समीक्षा यादव, सिद्धि परमार, श्याम बाबू, गोविंद शर्मा,हिमानी आदि ने मनमोहक अभिनय किया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में स्वयंसेवीओं ने ग्राम का भ्रमण कर भ्रष्टाचार मिटाने के लिए गगनभेदी नारे लगाए।

बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि गोविंद बल्लभ पंत पीजी कॉलेज कछला के प्राचार्य डॉ फैजान अहमद ने भ्रष्टाचार के कारण और निवारण पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी के साथ करना चाहिए, ऐसा नहीं होने पर भ्रष्टाचार का प्रथम चरण प्रारंभ हो जाता है। डॉ अहमद ने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद के चरित्र से सीख लेने की अपील की।
मुख्य वक्ता भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के प्रवर्तक एवं जन निगरानी मिशन के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट हरी प्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि सभी को भारतीय संविधान का अध्ययन करना चाहिए तथा अपने अधिकारों का ज्ञान प्राप्त कर उसको प्राप्त करने की दिशा में प्रयास करना चाहिए।राठौड़ ने कहा कि भ्रष्टाचार की शुरुआत स्वयं से होती है अतः स्वयं में सुधार कर समाज में सुधार लाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के विभिन्न नियमों अधिनियमों का उल्लेख किया और स्वयंसेवियों से उसका प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि बीडीसी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह एवं बदायूं क्लब के सदस्य इकबाल असलम ने स्वयंसेवी का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें समाज सेवा करने के लिए शुभकामनाएं दीं। बौद्धिक सत्र का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल एवं कुमारी सिद्धि परमार ने संयुक्त रूप से किया।
बौद्धिक सत्र के पूर्व ग्रामीणों के संग भोजन मंत्र के साथ सहभोज का कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए। देवानंद, रजनी कश्यप, रश्मि आर्य, गीतांजलि सिंह, बंटी आदि ने राष्ट्रभक्ति के गीत गाए।
शिविर में हरिमोहन सिंह पटेल, राजेश कुमार सिंह,अभिषेक यादव,मुकुल राठौर, अजय कुमार कश्यप, नीतू, श्रीमती पूजा,श्रीमती सपना शर्मा आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर अंशुल कुमार, दीप्ति राठौर, रितिक कुमार सिंह, कनिष्का दीक्षित ,मनी प्रताप सिंह,देवांश, प्रशांत, अंकुर कुमार सिंह, अमन सक्सैना, अलका शँखधार,अंजली श्रीवास्तव, फूल सिंह, गौतम, सोनू, विवेक,शिवम यादव, नितिन कुमार सिंह, विनीत कुमार आदि उपस्थित थे।