लखनऊ। नगर निकाय चुनाव में दूसरे चरण के लिए बुधवार को 38 जिलों में 1976 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। महापौर के लिए मात्र दो ही लोगों ने पर्चे भरे। वहीं, पहले चरण के लिए नामांकन वापसी का आज आखिरी दिन है। कई जिलों प्रत्याशी अपना नामांकन वापस करने के लिए पहुंचे। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार के मुताबिक बुधवार को नगर निगम पार्षद पद के लिए 55, नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 30, सदस्य के लिए 696, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 90 तथा सदस्य के लिए 1130 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे। सबसे ज्यादा बदायूं में 159 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। इस चरण में उम्मीदवार 24 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 28 अप्रैल को चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होगा।