बरेली। मानव सेवा क्लब और कायस्थ चेतना मंच के तत्वावधान में मंगलवार को मैकनियर रोड पर एक सभागार में सी. ए.राजेन विद्यार्थी को रोटरी गवर्नर बनने पर हार,शाल और प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया गया। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि जो व्यक्ति अपने जीवन में मेहनत और लगन से काम करता है वह जरूर ही सफलता के मुकाम पर पहुंचता है। अभिनंदन समारोह में एडवोकेट सत्येन्द्र सक्सेना, डा. महेन्द्र सिंह बासु, विनय खंडेलवाल, डॉ आदित्य मूर्ती, ए. पी. गुप्ता, निर्भय सक्सेना, संजय सक्सेना, ए. एल. गुप्ता, ए. एस. अग्रवाल, इं. डी. डी. शर्मा, शचीन्द्र सक्सेना, के. बी. अग्रवाल, इंदर देव त्रिवेदी, प्रदीप मधवार, सुधीर मोहन, मीरा मोहन, सुनीता अग्रवाल, शकुन सक्सेना, शालिनी विद्यार्थी अमित सक्सेना बिंदु, अविनाश सक्सेना, संजय राय, कपिल कांत सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।