बच्चों का फूलमालाये पहना कर किया भव्य स्वागत खिल उठे मासूमो के चहरे
सहसवान। संविलियन विद्यालय ग्राम खैरपुर खैराती में कोरोना के कारण लंबे समय से बंद चल रही बच्चों की पढ़ाई सोमवार से फिर से शुरू हो गई । विद्यालयों में आने वाले बच्चों का स्कूल के शिक्षकों ने मालाये पहनाकर व उन्हें गुब्बारे और टॉफी वितरित कर स्वागत किया। साथ ही अभिभावकों का भी माला पहनाकर सम्मान किया।

स्कूल इंचार्ज फिरदौस बेगम ने बताया कि लॉक डाउन के लंबे समय बाद बच्चों का स्कूलों में आना शुरू हो गया है। शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार 50 प्रतिशत बच्चों को अलग अलग कक्षा के अनुसार विद्यालय में बुलाया जाएगा। ताकि बच्चों को कोविड नियमो का पालन करते हुए शिक्षा दी जा सके। अभिभावकों से बच्चों को विद्यालय भेजने का सहमति पत्र भी लिया गया ।इस अवसर पर अध्यापक ..मुकीम अखतर..अभिशेक वर्मा…अबदुल हक…पिर्दीप माथुर…वजिहा…सुनीता यादव …नरेश पाल सिंह ने भी बच्चों को उपहार भेंट किये मुख्य अतिथी .अमीना खातून प्रधान..सुलतान चौधरी डॉ0 सरताज अहमद ..ओर ग्रामवासियों ने भो बच्चों को उपहार स्वरूपबच्चो को केले भेंट कर उनका मानोरजन कराया ओर पढायी के महत्व के बारे में विस्तार ने जानकारी दी गई । अंत सभी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना कर आशीर्वाद दिया ।
