सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया आयोजन
सहसवान। सम्पूर्ण समाधान दिवस मे आई कुल तेरह शिकायतें तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया बाकी शिकायतों को शीघ्र निस्तारण हेतू संबन्धित अधिकारियों को सोंप दिया ।
मंगलवार को तहसील प्रांगण में एसडीएम किशोर कुमार गुप्ता व तहसीलदार रामनयन की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम ,तहसीलदार सीओ ने लोगों की फरियाद सुनी इस दोरान तहसील क्षेत्र के ग्राम पटपरागंज के दर्जनो ग्रामीणो ने एसडीएम से शिकायत की क्षेत्र मे करीब चालीस ट्यूवेल हैं लेकिन सप्लाई के मुताबिक बिजली नहीं मिल रही है । और अगर बिजली आती भी है वोल्टेज बहुत ही कम मिलते है जिससे सेकडो बीघा गेहूं की फसल सूख रही है अगर फसल ही नष्ट हो गई तो किसान बिधूत का बिल नहीं जमा कर पाएंगे क्षेत्र मे मौजूद लाइन मेन पर वसूली का आरोप लागाते हुए ग्रामीणो ने बताया कि वह किसानो से सुविधा शुल्क की मांग करता है जो नहीं देते है तो दबंग लाइन मेन बिधूत सप्लाई काट देता है । ग्रामीणो ने शीघ्र समाधान की गुहार लगाई ।

जिससे फसलों को सूखने से बचाया जा सके । आल इंडिया जमाते सलमानी के सदस्यों ने साप्ताहिक बंदी को लेकर समाधान दिवस मे शिकायती पत्र सोंपा पत्र मे कहा गया है कि नगर मे साप्ताहिक बंदी शुक्रवार को रहती है लेकिन शेविंग की दुकाने शुक्रवार को खुलती हैं मंगलवार को बंदी का दिन है सलमानी समाज के लोगों का कहना है कि कुछ दुकानदार मंगलवार को भी अपनी दुकाने खोल लेते है । ऐसे दुकानदारो के खिलाफ कार्यवाही की जाये और साप्ताहिक बंदी मंगलवार के दिन दुकाने बंद कराई जाये । इसी के साथ ही समाधान दिवस मे कुल तेरह शिकायत आईं जिसमे तीन शिकायतों का मोके पर ही निस्तारण कर दिया । इस मोके पर सीओ रामकरन ,नायव तहसीलदार विकास कुमार ,कोतवाल पंकज लावानिया ,आबकारी निरीक्षक अब्दुल अजीज ,एसडीओ सतेंद्र कुमार ,डॉ0 हरिनिवास यादव ,डॉ0 आमिर सहित संबन्धित अधिकारी मौजूद रहे ।
