एसडीओपी मैहर हिमाली सोनी ने किया मर्यादपुर चौकी का औचक निरीक्षण
रामनगर। रामनगर सतना एसडीओपी मैहर हिमाली सोनी ने मंगलवार को रामनगर थाना क्षेत्र की मर्यादपुर पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पुलिस स्टाफ को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की समझाइश दी। इस दौरान चौकी प्रभारी और पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।

किया जनसंवाद
इसके अलावा एसडीओपी हिमाली सोनी ने ग्राम भ्रमण कर आमजन से संवाद किया और ग्रामीणों को जागरूक किया।इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी बात पर रखी और सुझाव भी दिए।

ब्लैक स्पाट देखा
एसडीओपी हिमाली सोनी ने मर्यादपुर में मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया।इस मार्ग में जगह-जगह अतिक्रमण के कारण जाम लगता है, जिससे निजात दिलाने के लिए जरूरी कदम उठाने पर चर्चा की।
