रिसौली में शुरु हुआ आरपीएल,सीओ बिल्सी ने किया उद्घाटन दीपक-वसीम को मिला मैन ऑफ द मैच बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव रिसौली में गैस गोदाम के सामने स्थित मैदान पर आज मंगलवार को शुरु हुए तृतीय आरपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुध्द प्रताप सिंह ने फीता काटकर एवं मैच खेल कर उद्घाटन किया। उन्होने खेल युवाओं में खेल के प्रति इच्छा शक्ति को बढ़ाता है। साथ ही इससे मानसिक एवं शारीरिक विकास भी काफी तेज गति से होता है। इसलिए युवाओं को चाहिए कि खेल को अपने जीवन एक हिस्सा बनाना चाहिए। आज उद्घाटन मैच सुपर किंग एवं बालाजी रॉयल की टीम के बीच खेला गया। जिसमें बालाजी रॉयल की टीम के कप्तान अर्जुन सिंह ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। जिसमें रोहान सुपर किंग्स की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर में 146 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद 147 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर बालाजी की टीम ने छह विकेट खोकर अपने लक्ष्य को हासिल करते हुए मैच जीत लिया। जिसमें अलाउंडर रहे खिलाड़ी दीपक चौहान को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इसके बाद यहां दूसरा लीग मैच टीम किंग्स इलेवन हरगनपुर एवं महाकाल वॉरियर्स की टीम के बीच खेला गया। जिसमें महाकाल के कप्तान वसीम ने टॉस जीतकर पहले खेलने का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवर में टीम ने 94 रनों का स्कोर बनाया। जिसमें अजय भारद्वाज 10 गेंद पर 30 रन, संजय उर्फ़ माही ने 24 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद 95 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी किंग्स इलेवन हरगनपुर की टीम साढ़े नौ ओवर में 82 रनों पर ढेर हो गई। इस प्रकार महाकाल वॉरियर्स को 12 रनों से विजयी घोषित किया गया। जिसमें कप्तान वसीम को मिला मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मौके पर गोपाल सिंह, गिरीश पाल सिंह, डा.बीपी सिंह सोलंकी, नरेश सिंह, पुनेश शर्मा, सनी चौहान, रजत चौहान, शनम ठाकुर, अरविंद शर्मा, योगेश बजाज, हिमांश राघव, अवनीश कुमार, महेश सिंह, संजय चौहान, रजनीश कुमार, राजन ठाकुर, पुनीत कुमार, राघवेंद्र ठाकुर, स्वदेश कुमार आदि मौजूद रहे।