घरेलू गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि किए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

बदायूँ: घरेलू गैस की कीमतों में लगातार भारी वृद्धि किए जाने के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर गैस सिलेंडर को हाथ में लेकर शहर के मोहल्लों में विरोध प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च किया। इस अवसर पर प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष कुंवर गौरांग देव चौहान ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने रसोई की कीमतों में लगातार वृद्धि करके देश के नागरिकों की कमर तोड़ दी है। ऊपर से गैस गैस के मूल्य में वृद्धि करके आम जनमानस त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है सरकार को चाहिए आम जनता को राहत दे वाह बढ़ते हुए गैस के मूल्य को तत्काल प्रभाव से वापस ले। विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि कोविड-19 के चलते पहले सी बेरोजगारी आर्थिक मंदी आदि समस्याओं से देश जूझ रहा था ऊपर से सरकार द्वारा इतनी भारी बोझ जनता के ऊपर डालना पूर्ण रूप से अमानवीय है। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले तो गरीब परिवारों को निश्शुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध करवा दिए और इन सिलेंडरों को भरवाने की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर दी है। गरीब आदमी बढ़ी कीमतों के कारण लकड़ी जलाने को मजबूर हो रहा है और सरकार द्वारा दिए गए सिलेंडर उनके घरों में खाली पड़े हैं। तेल व गैस की बढ़ी कीमतों के कारण आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है। जिला युवा कांग्रेस ने नौकरी संवाद अभियान चलाया गया बदायूँ जनपद में नौकरी संवाद कार्यक्रम का आयोजन युवा कांग्रेस द्वारा किया गया। देश में व्याप्त बेरोजगारी को लेकर कांग्रेसियों ने एक मुहिम चलाया है उसी के तहत पूरे प्रदेश के हर ब्लॉकों में यूथ कांग्रेस के द्वारा यह कार्यक्रम रोजगार संवाद आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष कुंवर गौरांग देव चौहान एवम विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह रहे नौकरी संवाद अभियान के विषय मे सभा कर युवाओं को पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया। प्रदेश कांग्रेस युवा उपाध्यक्ष कुंवर गौरांग देव चौहान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह आम लोगों के बीच जाए और उनको इसकी जानकारी दें कि किस तरीके से भाजपा सरकार में नौकरियों के लिए युवा तरस रहे हैं और सरकार सिर्फ आपकी ब्रांडिंग में लगी हुई है पर किसानों की बात करें तो वह सड़क पर मर रहा है और सरकार कुंभ करण की नींद सो रही है।विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा प्रदेश में हर जगह सरकार झूठ बोलती है। हालांकि, रोजगार संवाद का मुख्य उद्देश्य है कि सरकार द्वारा लिए गए गलत निर्णयों और युवाओं की अनदेखी को कांग्रेसियों तक पहुंचाएं ताकि कांग्रेस के शीर्ष नेता उन सभी की आवाज़ उठा सके। इस अवसर जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष एराज चौधरी, जिला महासचिव युवा कांग्रेस वीरेश सिंह ने भी विचार व्यक्त किये ककराला में मुस्लिम खान, अलापुर में शाहिद अंसारी ने आयोजक मुख्य रूप से बाबू चौधरी, रफत अली खान, अमन खान, रहिम, सोनू पूरी गोस्वामी पंकज कुमार, श्याम सिंह, दिनेश, ओमवीर शाक्य, धर्मवीर सिंह, गौरव आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।