न्यूरिया । थाना पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों से चोरी का माल भी बरामद किया हे। पुलिस ने आज चोर कृष्णा निवासी ग्राम मझौला थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड और विशाल रस्तोगी निवासी ग्राम मझौला थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड को चीनी मिल मझौला के बंद गेस्ट हाउस में मय 02 अदद तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया गया तथा अभि0गण की निशानदेही पर चोरी किया गया पूरा माल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। दोनो चोरी ने चोरी की घटना करना स्वीकार किया हे। दोनों अभियुक्तों द्वारा ताला बन्द मकान की रैकी करके घटना को अन्जाम दिया जाता है। उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखण्ड मे चोरी की घटनायें करते रहते थे। पुलिस ने दोनो चोरों से दो तमंचा,कारतूस,चांदी की 03 पायल, सोने के दो कंगन, चोरी हुई 02 अंगुठी मर्दाना, चोरी हुई सोने की 02 अंगुठी महिला,चोरी हुई सोने की 01 नोज रिंग और 4700 रुपए भी बरामद किए हे।न्यूरिया से रिजवान खान की रिपोर्ट